इस नदी के भीतर मौजूद हैं हजारों शिवलिंग, पानी कम होने पर दिखते हैं

भारत में शिव मंदिरों का होना कोई आश्चर्य की बात नहीं लेकिन यदि किसी स्थान पर एक साथ हजारों शिव लिंग हों, और वो भी नदी की तलहटी में, तो हैरत होनी स्वाभाविक है.
sahastralinga-1
कर्नाटक राज्य के कन्नड़ जिले में एक ऐसी ही जगह है सहस्त्रलिंगा, जहां शामला नदी के भीतर हजारों की संख्या में शिवलिंग देखे जा सकते हैं. जब नदी में जल का स्तर कम होता है तब इन्हें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.
sahastralinga-3
बताया जाता है कि इन शिवलिंगों का निर्माण सत्रहवीं सदी में राजा सदाशिव राय ने करवाया था.ये शिवलिंग नदी में स्थित चट्टानों पर ही बनाए गए हैं.
sahastralinga-2
यूँ तो सहस्त्रलिंगा एक तीर्थस्थल के रूप में ही प्रसिद्द है लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें पॉपुलर होने के बाद यहाँ दर्शनार्थियों की संख्या काफी बढ़ गई है. हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर यहाँ श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है.
sahastralinga-4
इसी तरह का एक और स्थान कम्बोडिया में भी है जहां नदी के भीतर हजारों शिवलिंग प्रतिमाएं स्थापित हैं. यह स्थान प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर अंकोरवाट से 25 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगलों के बीच स्थित है.
sahastralinga-5
यह कम्बोडियाई सहस्त्रलिंगा आवागमन के लिहाज से दुर्गम होने के कारण यहाँ पर्यटक कम ही जा पाते हैं.

Post Source:Gustakhimaaf

Comments