इन बच्चों के मासूमियत भरे काम मानवता में आपका विश्वास थोड़ा और दृढ़ कर देंगे

बचपन ही जिंदगी का वह दौर होता है जब इंसान न तो छल कपट जानता है न भेदभाव. 
एक बच्चे के ह्रदय में अगर कुछ होता है तो वह होता है निश्छल प्रेम, जिसे वह पाना भी चाहता है और दूसरों को देना भी चाहता है.
आज हम इन्टरनेट पर वायरल हुईं बच्चों के इसी निश्छल प्रेम को दर्शाती  कुछ ऐसी ही तस्वीरें लेकर आये हैं, जिनके बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी,ये तस्वीरें अपनी कहानी खुद बयाँ करती हैं

1. इनके बड़े दिल के तो क्या कहने...ये तो पत्थर की मूर्ति की भी मदद करने को तैयार हैं
kids-humanity-8







2. मूक जानवर की तकलीफ एक बच्चे के अलावा और कौन समझ सकता है

kids-humanity-1

3. अपने हिस्से का खाना इस प्यारी मुस्कान के साथ किसी और को देने का कलेजा तो एक बच्चे का ही हो सकता है

kids-humanity-2

4. और ये स्कूल जाने वाली बच्ची, जो अपनी बोतल का पानी इस बेसहारा दंपत्ति को ऐसे दे रही है जैसे उसके अपने ही हों

kids-humanity-3

5. जिस दुनिया में इंसान की जान की ही कोई कीमत न हो उस दुनिया में एक कुत्ते के बच्चे की जान की कीमत अगर कोई समझ सकता है तो वो है एक बच्चा

kids-humanity-4

6. और ज़रा इन्हें देखिये, इतना सब तो बच्चे ही कर सकते हैं

kids-humanity-5

7. इनको देखिये, जब इनके पास छाता है तो ये अपने दोस्त को कैसे भीगने दे सकते हैं

kids-humanity-6

8. गली के आवारा कुत्तों को पार्टी देने का दम बड़ों में नहीं होता

kids-humanity-9

9. “चिंता मत करो दोस्त …. मैं हूँ ना”, शायद यही कहा होगा इस हीरो ने हिरन के बच्चे से

kids-humanity-10

10. और ये जनाब तो करुणा के सागर निकले … टीवी पर रोते हुए पॉलिटिशियन को देखकर इनसे रहा नहीं गया और पहुँच गए आँसू पोंछने …

kids-humanity-11
तो चिंता की कोई बात नहीं … जब तक इस धरती पर बच्चे हैं, तब तक धरती पर मानवता भी रहेगी

Post Source:Gustakhimaaf

Comments