कोरोना पर भारी कट्टरपंथ

कोरोना COVID-19 भारत से ख़त्म होने के बाद लोगों की जीवन शैली बदलेगी या नहीं, इसके बारे में एक विश्वास ही रख सकते हैं। दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है।

लेकिन कोरोना वायरस के भारत से ख़त्म होने के पहले ही कुछ लोगों की जीवन शैली बदल कर एक आतंकवादी की हो गई है।

मुजीब मोहम्मद नाम के एक इंजीनियर (सोच से आतंकी) ने फेसबुक पोस्ट किया है जिससे उसने लिखा है कि-

‘‘आइए हम साथ आएं, लोगों के बीच जाकर छींकें। वायरस फैलाएं।’’

यह शैतान इंफोसिस जैसी कंपनी का कर्मचारी था।

इन्फोसिस ने एक पोस्ट जारी कर इस फेसबुक पोस्ट को कंपनी के नियमों और सामाजिक साझेदारी की प्रतिबद्धता के खिलाफ बताया है।

कंपनी ने शनिवार को इस आतंकी को नौकरी से हटा दिया है और बंगलुरु पुलिस द्वारा इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस शैतान की मानसिकता देखकर आप इसके व्यक्तित्व का अंदाजा लगा सकते हैं।

Comments